नमस्कार दोस्तों! प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब वही प्यार झूठा साबित होता है, तो दिल टूट जाता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए Fake Love Shayari in Hindi लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
कभी-कभी जिसे हम सच्चा प्यार समझते हैं, वह बस एक छलावा होता है। अगर आपको यह झूठे प्यार पर शायरी हिंदी में पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Fake Love Shayari
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी, बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
हमने मजाक में क्या कहा छोड़ दो मेरा साथ, वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !
हजारों आशिक इश्क की खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए, इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रह गई वो बेवफा हो गई ।
ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है, याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !
दर्द होता है ये जानकर कि तुम्हारे पास सबके लिए वक्त है, बस मुझे छोड़कर ।
सच्चे प्यार की कदर कहाँ है इस दुनियाँ में, यहां हर कोई अपना फायदा सोचकर रिश्ता बनाता हैं।
तुमने जो किया है मेरे साथ, दिल को आज तक यकीन नहीं हो रहा है ।
Fake Love Shayari 2 Line
इश्क मुहब्बत क्या है अब न रहा मालूम, बस तुम्हारी याद आती है तो आंसू नहीं रुकते !
तेरा इश्क बेईमान सा लगता है, यहां-वहां फिरता तेरा दिल दगाबाज सा लगता है !
प्यार को पड़कर उससे निकलना आसान नहीं होता, चाहे प्यार सच्चा हो या झुटा !
प्यार की भी अजीब साजिश है, तोड़ भी देता है और टूटने भी नहीं देता !
कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर, वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर ।
“कुछ करना ही है तो वफा करो ए-मेरे-दोस्त, बेवफाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर !
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो , मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले ।
Fake Love Status in Hindi
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल, यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है !
मोहब्बत में हमसे क्या खता हुई, हमे मालूम नही, क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही !!
इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया ।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दें पर महसूस जरूर होते हैं।
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को, तुम्हारे प्यार पर कमबख्त बेवफाई झेल, नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिन्दगी, जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो ।
कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो !
आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है, झूठा प्यार और झूठा इकरार !
कड़वाहटें भी जरुरी है रिश्तों में, कौन साथ रहने की कोशिश करता है कौन नहीं पता चल जाता है।
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !
फेक लव शायरी
प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि, अब किसी पर ऐतबार नहीं होता, इतना तो जान ही गए हैं कि हम, इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता !
आ गया हमें भी हुनर संभलने का, मेरी जिंदगी ने मुझे ठोकरों से तराशा है !
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, यहाँ अपने तो असली में हैं, पर उनका अपनापन दिखावे का है !
टपक रहे है आंखों से आंसू सर से निकल रहा दुआ है, हम उलट रहे यादो के पन्ने, आज इस दिल को दर्द हुआ है !
समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता, हजारों मील तक फैला है, फिर भी बह नहीं सकता !
बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की, क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !
इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो, दुनिया समझ में न आती !!
बेवफाई की फुंहकार से, तूने इतना जहर उगल दिया, घूंट पी-पीकर मेरा बदन नीला पड़ गया, इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा इश्क झूठा था वादे करके मुकर गया !
Final Words
अगर आपको हमारी Fake Love Shayari in Hindi पसंद आई, तो हमें बताएं कि कौन सी शायरी आपकी सबसे पसंदीदा है। आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
If you know any better Fake Love Shayari or have suggestions, please share them with us in the comments. Thanks for reading!
You May Also Like
Post a Comment